KALYANINSTITUTE

Development of Rural Infrastructure ( ग्रामीण अवसंरचना का विकास )

Development of Rural Infrastructure ( ग्रामीण अवसंरचना का विकास )

भारत गांव में निवास करता है तथा भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 70% जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। ग्रामीण जनसंख्या की सामाजिक आर्थिक स्थिति और जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास करना जरूरी है ताकि एक समावेशी विकास स्थापित किया जा सके।

भारत निर्माण नामक एक विशिष्ट ग्रामीण बुनियादी ढांचा कार्यक्रम 2005 में शुरू किया गया इस कार्यक्रम के तहत 6 घटक – सिंचाई, तेयजल, विद्युतीकरण सड़क, आवास, संचार शामिल है। इसके तहत ग्रामीण अवसंरचना के विकास पर जोर दिया गया।

https://youtu.be/qVwbC-FCiv4

1- सिंचाई अवसंरचना

भारत कृषि प्रधान देश होने के चलते ग्रामीण विकास के लिए सिंचाई का पर्याप्त विकास करना जरूरी है, जिससे कृषि उत्पादन बड़े और बेरोज़गारी को कम किया जा सके जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

2019-20 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हर खेत को पानी के लिए 2,600 करोड रुपए आवंटित किए गए।

2 – ग्रामीण पेयजल आपूर्ति

ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा घर-घर नल-जल योजना के द्वारा अच्छी गुणवत्ता वाला पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ जल, गुणवत्ता युक्त जल सरलता से प्राप्त हो सके जिससे कि ग्रामीण जीवन को सुगम बनाया जा सके।

3 – ग्रामीण स्वच्छता

भारत के, स्वच्छ भारत मिशन के जरिए दुनिया के सबसे बड़े व्यवहारिक परिवर्तन आंदोलन की योजना बनाई गई। इस स्वच्छता क्रांतिकारी पहल के लिए के लिए सरकार और नागरिक समाज के लगातार प्रयासों के कारण भारत में 98% ग्रामीण क्षेत्र Open defecation free (ODF) हो गया है।

दिसंबर 2018 तक 5.45 लाख गांव खुले में शौच करने से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं।

4 – विद्युतीकरण

बिजली का बुनियादी ढांचा देश के सतत आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। बिजली आपूर्ति व गुणवत्ता तथा उपलब्धता ग्रामीण क्षेत्र में भी चिंता का विषय है, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अलावा भी सरकार ने देश के सभी घरों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का आरंभ किया गया है।

5 – ग्रामीण सड़क

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम से योजना चलाई जा रही है जो मुख्य नेटवर्क से अछूते रह गए पात्र आवासीय इलाकों को सभी मौसमों में काम करने वाली एकल सड़क से जोड़ते हुए ग्रामीण संपर्क मुहैया कराती है यह योजना सन 2000 से चल रही है।

6 – ग्रामीण आवास

2022 तक सभी को आवास उपलब्ध करवाने के लिए 1 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई। इस सपने को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

किसी देश की आर्थिक सामाजिक प्रगति के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बेहद जरूरी है। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी होना जरूरी है जिससे कि समाज में संतुलन की स्थिति बनी रहेगी।

https://youtu.be/OXYoD1RX4Vo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!